BHILAI. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए है। सुपेला के बीएम शाह में सीएम की बहु ख्याति बघेल ने पुत्र को जन्म दिया है। अपने घर आए नए मेहमान से मिलने मुख्यमंत्री भूपेश अपनी पत्नी के साथ बीएम शाह पहुंच गए है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “मैं दादा बन गया. पोता हुआ है”।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए है। उनके बेटे चैतन्य को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज सुबह 10 बजे भिलाई के एक निजी अस्पताल बीएम शाम में ख्याति बघेल ने पुत्र को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री पोते से मिलने के लिए अपनी पति के साथ भिलाई पहुंच चुके है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नया रायपुर जाने का था, अब इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
मैं दादा बन गया. पोता हुआ है. pic.twitter.com/WuZtZLqknx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2023