BHILAI. भिलाई में कल जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का विरोध हुआ वहीं अब उनकी प्रतिमा लगाने MIC ने फैसला किया है। इसके लिए जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आज MIC की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसमें से एक प्रमुख प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा लगाने के संबंध में था। इस पर सभी MIC सदस्यों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि अब विधिवत पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगाई जाएगी।

उस कैंप-2 क्षेत्र के पार्षद मन्नान गफ्फार खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का पूरा राष्ट्र सम्मान करता हैं। मन्नान ने कहा कि उनकी प्रतिमा लगाने के संबंध में आज MIC की बैठक में हमने प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब है कि पार्षद व MIC सदस्य मन्नान खान ने महापौर परिषद में पूर्व PM की प्रतिमा लगाने के संबंध में प्रस्ताव रखा। मन्नान ने कहा कि प्रतिमा लगाने का किसी भी प्रकार से कोई विरोध नहीं है हम केवल विधिवत प्रतिमा लगाना चाहते है। उन्होंने कहा कि सोमवार को MIC में पास करने के बाद अब प्रतिमा लगाई जाएगी।

इस मामले में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने कहा कि सम्मानपूर्वक हम पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि हम अटल बिहारी बाजपेयी का ह्रदय से सम्मान करते है। महापौर नीरज ने कहा कि कल की घटना बेहद दुःखद रही। हमने अब विधिवत MIC में प्रस्ताव पास कर कलेक्टर को पत्र लिखा है ताकि शीघ्र उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए और गार्डन का लोकार्पण भी किया जाए।





































