RAIPUR. बिग कैट्स की श्रेणी में शामिल तेंदुआ अपनी स्मार्टनेस और छिपने की कला के लिए बखूबी जाने जाते हैं। ये पहले अपने शिकार को चिह्नित करते हैं और फिर घात लगाकर धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ता है। मौत के दबे पंजे कैसे शिकार की तरफ बढ़ते हैं, इसे जानने के लिए आप इस वीडियो को देखिए।
शिकार करने से पहले चुपके से एक हिरण की तरफ बढ़ रहे तेंदुए का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “तेंदुए स्मार्ट और स्टेल्थी होते हैं…!” शायद यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर दे।
क्लिप ने जंगल से एक अविश्वसनीय दृश्य कैप्चर किया। वीडियो जंगली घास पर जंगल में टहलते हुए एक पैंथर के साथ शुरू होता है। वह धैर्यपूर्वक एक हिरण का शिकार करने का इंतजार करता है। वह छिपते हुए दबे पांव हिरण की तरफ आगे बढ़ता जाता है।

इसके बाद एक पेड़ के पीछे छिपकर हिरण पर नजर रखता है और पल भर में तेजी से दौड़ते हुए उसकी तरफ झपट पड़ता है। तेंदुए के हमले को देखकर हिरण भागने की कोशिश करता है। मगर, थोड़ी ही दूरी पर तेदुंआ उसे पकड़ लेता है और शिकार कर लेता है।

रमेश पांडे द्वारा 17 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर 54,000 से अधिक बार देखा गया है और 2,000 से अधिक रीट्वीट और कई लाइक और कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “शानदार वीडियो। पेड़ के नीचे छिपा तेंदुआ।”








































