KANKER. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शादी समारोह में गए ओडिशा के नायब तहसीलदार उनकी पत्नी समेत चार लोग कार से घर लौटते समय हाईवे से अचानक गायब हो गए थे। उनकी तलाश की जा रही थी। वहीं अब उनकी लाश एक कुएं से मिली है, जिससे सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों के परिजनों के अनुसार, ओडिशा के उमरकोट निवासी 58 वर्षीय सपन सरकार वहां नायब तहसीलदार थे। वे अपनी 50 वर्षीय पत्नी रीता सरकार के साथ कार से आए थे। उन्हें यहां कांकेर के गोविंदपुर निवासी रीना दत्ता के घर शादी समारोह में शामिल होना था। उनके साथ काेंडागांव के दो रिश्तेदार विश्वजीत अधिकारी (45 वर्ष) के साथ ही हजारीलाल ढाली (75 वर्ष) भी थे। शादी में शामिल होने के बाद वे शनिवार को लौट रहे थे। लेकिन, कांकेर से कुछ दूर जाने के बाद रात करीब 10 बजे उनका मोबाइल बंद मिला। तब परिजनों ने रिश्तेदारों समेत आसपास के लोगों से फोन पर ही पूछताछ की। कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस की टीम अलग—अलग एंगल से मामले की जांच कर उनकी तलाश कर रही थी। हाईवे पर भी मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को बिना मुंडेर के एक कुआं सड़क के ठीक किनारे में ही मिला। आशंका के आधार पर आसपास का मुआयना किया गया और फिर गोताखारों व रस्सी के सहारे पता किया गया तो पानी के अंदर कुएं में कार का आभास हुआ। फिर उसे खींचकर बाहर निकलवाया गया। कार के अंदर चारों की लाश मिल गई।
पुलिस को ये आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि जंगलवार कॉलेज के सामने स्थित ये कुआं सड़क के किनारे ही है, जिसमें मुंडेर नहीं बनी है। कार की स्पीड तेज रही होगी और किसी गाड़ी को साइड देने कार को सड़क के किनारे उतारने की कोशिश की गई होगी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर सीधे कुएं में जा गिरी होगी।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8