BHILAI. भिलाई। खुर्सीपार उड़िया स्कूल ग्राउंड सेक्टर 8 में एस्ट्रोटर्फ बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण विधायक देवेंद्र की मौजूदगी में फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नीरज पाल ने की। इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर सहित सभी एमआईसी सदस्य वार्ड पार्षदों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट निर्माण से हमारे शहर के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। शिक्षा के साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि हमारे शहर के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। खुरर्सीपार के इस ग्राउंड के निर्माण होने से यहां के बच्चों में छुपी प्रतीभा सामने आएगी एवं यही बच्चे आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिलाई व देश का नाम रोशन करेंगे। शहर के हित और विकास के लिए हमारे सीएम भूपेश बघेल का हमेशा सहयोग मिलता रहा है।
इस मौके पर महापौर नीरज पाल ने कहा कि टाउनशिप के तर्ज पर खुर्सीपार क्षेत्र को भी विकसित किया जा रहा है, क्षेत्र मे इंडोर स्टेडियम बन कर लगभग तैयार हो चुका है जिसका लोकार्पण जल्द किया जाएगा।
रात में भी खेल सकेंगे खिलाड़ी
इस बैडमिटन कोर्ट में एलईडी लाइट लगाई गई है। इससे खिलाड़ी रात में भी अपने खेल का अभ्यास कर पाएंगे और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा सकेंगी। बेस्ट एस्ट्रोटर्फ बनाया गया है। इससे अभ्यास करने से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय बैडमिटन कोर्ट जैसा अनुभव मिलेगा।