मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) घोषित की गई। विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और स्पिनर रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करेंगे। अनकैप्ड तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहली बार टीम में शामिल हुए हैं। वर्ल्ड कप में फेल रहे हार्दिक पंड्या को बाहर कर दिया गया है। पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर, दूसरा 19 को रांची और तीसरा 21 को कोलकाता में होगा।
हार्दिक पांड्या को किया गया बाहर
टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। वहीं, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। टीम में ऋतुराज गायकवाड़ी की वापसी हुई है। उन्होंने इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।
ऋतुराज को मिला आईपीएल का इनाम
ऋतुराज आईपीएल के दूसरे फेज में शानदार फॉर्म में थे। वे आईपीएल 2021 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 16 मैच में 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए थे।
टीम इस प्रकार है
रोहित (कप्तान), राहुल, रुतुराज, श्रेयस, सूर्यकुमार, पंत, इशान, वेंकटेश अय्यर, चहल, अश्विन, अक्षर, आवेश, भुवनेश्वर, दीपक चाहर, हर्षल, सिराज।