TIRANDAJ DESK. सोशल मीडिया में तो आज कल सभी एक्टिव रहते हैं। तो वहीं सोशल मीडिया में बहुत से वीडियोज वायरल होते रहते हैं, और जानवरों के वीडियोज की हो तो बात ही अलग है। हम सब ने बचपन में बंदर और 2 बिल्ली की कहानी सुनी ही होगी। वेसे ही इन दिनों ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर की जगह एक कौवे ने ले ली है।
दरअसल इस वीडियो में आप देख पाएंगे की किस तरह कौवे ने दिमाग लगाकर 2 बिल्लियों के बीच लड़ाई करवा दी। इसमें होता यह है कि बिल्लियां एक-दूसरे को गुस्से से देखती रहती हैं और इस बीच अचानक से कौआ आता है, फिर एक बिल्ली को पीछे से चोंच मार देता है। कौवे के ऐसा करने से बिल्ली का गुस्सा बढ़ जाता है। फिर कुछ समय बाद कौआ आता है, और फिर दूसरी को चोंच मारता है। इसके बाद बिल्ली गुस्सा होकर सामने वाली बिल्ली पर झपट पड़ती है और दोनों में लड़ाई हो जाती है। कुल मिलाकर कहे तो कौवे ने लड़ाई का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है।