BHILAI. राजधानी से सटे दुर्ग जिले की कुम्हारी में हुई चार हत्याओं में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें मृतक का छोटा भाई भी शामिल है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक (SP) डा.अभिषेक पल्लव ने तीरंदाज से कहा कि तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। डा.पल्लव ने कहा कि पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है। तीनों संदेहियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

तीनों संदिग्ध के पास से खून से सने हुए कपड़े मिले है। साथ ही खून लगे हुए इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। तीनों के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही मृतकों और तीनों संदेहियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी मैच कर रहा है। हथियार और कपड़े में मिले ब्लड की जांच भी करवाई गई है। तमाम आधारों पर कई सबूत प्राप्त हुए है। इसके साथ ही टीम ने कई पर्याप्त सबूत के आधार पर उन्हें पकड़ा है। उन्होंने कहा जल्द ही मामले में पूरा खुलासा हो जाएगा। मामले से शुक्रवार शाम या शनिवार तक पर्दा उठ जाएगा।

अकोला के है तीनों संदेही
एसपी डा.अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीनों ही संदेही कुम्हारी स्थित अलोका के ही रहने वाले है। इसमें मृतक का छोटा भाई भी शामिल है।

दो बच्चों सहित पति-पत्नी की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि कुम्हारी स्थित अकोला गांव में चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसमें भोलानाथ यादव, उसकी पत्नी नैना यादव, बेटा प्रमोद यादव और बेटी मुक्ता को मौत के घाट उतार दिया गया था। मृतक भोलानाथ मूलत: ओडिशा के बलांगीर जिले का रहने वाला था। लेकिन बीते 12 वर्ष से कुम्हारी के निकट अकोला में पुनाराम टंडन की बाड़ी में निवास कर मजदूरी करता था।




































