SRINAGAR. कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स की शुरुआत हो गई है। कश्मीर में सिनेमा हाल 1990 में बिगड़े हालातों के बीच बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब लगभग 3 दशकों के बाद पहला आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स शुरू कर दिया गया है। इस मल्टीप्लेक्स में 520 सीटों की कुल क्षमता वाले तीन सिनेमाघर है। सरकार ने मल्टीप्लेक्स का लाइसेंस टक्साल हॉस्पिटैलिटी के प्रबंध निदेशक विजय धर के परिवार को दिया है।
बता दें बीते मार्च में श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए विजय धर के बेटे विकास धर ने सरकार से की इजाजत मांगी थी। जिसके बाद श्रीनगर प्रशासन ने सभी जरूरी चीजों जैसे जमीन, इमारत आदी की जांच के बाद मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दे दी थी।
इससे पहले 1989 में कश्मीर में 15 सिनेमा हॉल हुआ करते थे। जिसमें अकेले 9 सिनेमा हॉल तो श्रीनगर शहर में ही थे। जब 1989 में कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने के साथ ही सिनेमाघरों और शराब की दुकानों को अल्लाह टाइगर्स नामक आतंकी संगठन ने पहला निशाना बनाया था। कश्मीर के दिसंबर 1989 से सिनेमाघरबंद होना शुरू हो गए थे। जो साल 1999 तक पूरी तरह बंद हो गए।
प्रशासन ने 1999 में फिर से सिनेमाघरों को चालू करने की कोशिश की और श्रीनगर के तीन सिनेमाघर ब्राडवे, रिगल और नीलम को दोबारा खोला दिया लेकिन सिनेमा घरों को आतंकियों ने निशाना बनाकर हमला करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं रिगल सिनेमा में हुये बम धमाके में एक दर्शक की मौत और करीब 12 लोग घायल हो गए थे। पीडीपी सरकार ने भी 2005 में ऐसी ही कोशिश सिनेमाघरों को खोलने की लेकिन ऐसा नहीं हो सका था।