NEW DELHI/ RAIPUR. लंबे इंतजार के बाद NEET-UG का रिजल्ट घोषित हो गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Test Agency) ने देर रात परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस बार NEET का रिजल्ट शानदार आया है। कुल 95 फीसदी स्टूडेंट्स को इसमें सफलता मिली है। NEET में टॉप रैंक राजस्थान की तनिष्का ने पाया है वहीं छत्तीसगढ़ के ओम प्रभु ने NEET में 44 वां रैंक हासिल किया। ओम प्रभु छत्तीसगढ़ के टॉपर हैं।
बता दें NEET की परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी। इसमें छत्तीसगढ़ से करीब 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। देशभर से इस साल नीट के लिए 18.72 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। देश के 497 शहरों के 3,570 केंद्रों और विदेशों में 14 शहरों में NEET की परीक्षा आयोजित की गई थी। इनें से 9.93 लाख स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। नतीजों के साथ एनटीए ने फाइनल अंसर की भी जारी कर दिया है। कुल मिलाकर इस बार 95% स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया है। अनुसूचित जाति के 13.3%, अन्य पिछड़ा वर्ग के 45.08% व अनुसूचित जनजाति के 4.7% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।
इस तरह से देखें अपना रिजल्ट
NEET की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट http://neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET-UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें। अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें। इसके बाद नीट यूजी के रिजल्ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में 1570 सीटें
बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार मेडिकल के लिए 1570 सीटें हैं। पहले प्रदेश में मेडिकल की 1270 सीटें की थी। जिसमें 6 सरकारी व तीन निजी कॉलेज की सीटें शामिल थी। हाल ही में प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज कांकेर, महासमुंद व कोरबा को 100-100 सीटों की मान्यता मिल गई है जिससे छत्तीसगढ़ में मेडिकल की सीटों की कुल संख्या 1570 हो गई हैं। बता दें सरकारी कॉलेजो में 82 फीसदी स्टेट कोटा, 15 फीसदी ऑल इंडिया और 3 फीसदी सेंट्रल पूल का कोटा होता है।
यह रहे टॉप 5
NEET में टॉप करने वाली छात्रा तनिष्का राजस्थान है। तनिष्का ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग की हैं। तनिष्का के अलावा दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने देशभर में दूसरी रैंक हासिल की है। वहीं कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार चौथी रैंक कर्नाटक के रुचा पवाशे को मिली। पांचवे स्थान पर तेलंगाना के ई सिद्धार्थ राव हैं। नीट के टॉप चार स्टूडेंट्स का पर्सेंटाइल 99.9997733 रहा है।
इन राज्यों से सबसे ज्यादा छात्र सफल
- उत्तर प्रदेश में 1,17,316
- महाराष्ट्र में 1,13,812
- राजस्थान में 82,548
- कर्नाटक में 72,262
- तमिलनाडु में 67,787
राज्यों के टॉपर
नाम राज्य रैंक
- तनिष्का राजस्थान 1
- वत्स ऋषभ दिल्ली 2
- आरवी बालसे महाराष्ट्र 6
- अर्पित नारंग पंजाब 7
- जील व्यास गुजरात 9
- सनिका अग्रवाल मप्र 29
- ओम प्रभु छत्तीसगढ़ 44
- यज्ञम सेठी चंडीगढ़ 59
- आयुष झा झारखंड 133
- आदित्य शर्मा हिमाचल 409
95 percent successful, 95 फीसदी सफल, CG News, CG के ओम को 44वां रैंक, CG's Om 44th rank, MBBS, Medical studies, National Examination Agency, national News, NEET Result, NEET का रिजल्ट, Rajasthan's Tanishka Topper, tirandaj.com, एमबीबीएस, तीरंदाज डॉट कॉम, नेशनल न्यूज, मेडिकल की पढ़ाई, राजस्थान की तनिष्का टॉपर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, सीजी न्यूज