तीरंदाज, रायपुर। पिछले दिनों राजधानी के गंज थाना इलाके में SBI ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक के सिर पर हथौड़ी से वार कर लूट की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने घटना की वजह भी बताई। पुलिस के लिए यह मामला पेचिदा था लेकिन जल्द ही इसमें कामयाबी मिल गई। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के करीब 38 हजार रुपए बरामद किए। इस मामले में शनिवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा किया।
बता दें 23 अगस्त की शाम को फाफाडीह चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में एक युवक फोटो कापी कराने घुसा। फोटो कापी कराने के बाद उससे अपने बैग से एक हथौड़ा निकाला और संचालक के सिर पर वार कर कैश काउंटर से रुपए लूट कर भाग गया। इस घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया जिसमें युवक घटना को अंजाम देता दिख रहा है।
इस मामले में पुलिस ने घायल एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के भाई की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद आसपास के कई सीसी टीवी फुटेज खंगाले और आसपास कई लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला बलौदा बाजार जिले के ग्राम बरड़ी निवासी अभिषेक यादव के रूप हुई। इसके बाद अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने लूट की बताई यह वजह
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी अभिषेक यादव ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले वह रायपुर आया था। इस दौरान उसके पैसे खत्म हो गए थे। तब वह फफाडीह के इसी ग्राहक सेवा केन्द्र में गया। अपने परिचित से 3000 रुपए ट्रांसफर करवाए। रुपए ट्रांसफर होने के बाद जब उसने ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से रुपए मांगे तो उसने कह दिया रुपए खातें में नहीं पहुंचे। जबकि युवक ने रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज भी दिखाया।
आरोपी ने बताया कि कई मिन्नतों के बाद भी संचालक ने रुपए नहीं दिए जबकि उसके खाते में रुपए पहुंच चुके थे। इसी बात से आरोपी नाराज था। 23 अगस्त को उसने प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। एसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी दो बार उक्त ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की योजना बना चुका था लेकिन सफल नहीं हो पाया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 38,510 रुपए व घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, ग्लब्स एवं बैग जब्त कर लिया गया है।
accused arrested, CG News, Chhattisgarh, Ganj Police Station, hammer attack on operator, hindi news, local news, Raipur, Raipur News, Raipur Police, SBI Customer Service Center, transaction case, आरोपी गिरफ्तार, एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र, गंज थाना पुलिस, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, रायपुर, रायपुर न्यूज, रायपुर पुलिस, लेनदेन का मामला, लोकल न्यूज, संचालक पर हथौड़ी का वार, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज