तीरंदाज डेस्क। युवाओं के पास केन्द्रीय कर्मचारी बनने का शानदार मौका है। केंद्रीय मनोविज्ञान संस्थान में 97 पदों पर वैकेंसी निकली है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट 30 सितम्बर तक सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री की वेबसाइट cipranchi.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके तहत ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट 1, लाइब्रेरी क्लर्क 1, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क 1, निडिल वुमन 1, वार्ड अटेंडेंट आदि मिलाकर कुल 93 पदों पर वैकेंसी निकली है।
अलग-अलग पदों के लिए यह है योग्यता
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए ऑक्यूपेशनल थेरेपी में ग्रेजुएशन और किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के रूप में दो साल कार्य का अनुभव होना या 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ पास होना अनिवार्य है साथ ही ऑक्यूपेशनल थेरेपी में दो साल का डिप्लोमा, और तीन साल ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के रूप में काम का अनुभव होना चाहिए।
इसी प्रकार लाइब्रेरी क्लर्क के लिए 12वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क के लिए 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर की नॉलेज भी होना चाहिए, निडिल वुमन के लिए 10वीं पास होने के साथ कढ़ाई और निडिल वर्क में आईटीआई के साथ ही एक साल कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। वार्ड अटेंडेंट के लिए 10वीं पास होने के साथ मानसिक चिकित्सालय में एक साल काम का अनुभव होना अनिवार्य है।
इतनी होगी सैलेरी
सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पद पर रु. 35400-112400 तक, लाइब्रेरी क्लर्क के पद पर रु. 19900-63200 तक मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क के पद पर रु. 19900-63200 निडिल वुमन क्ले पद पर 19900-63200 तक वार्ड अटेंडेंट के पद पर रु. 18000-56900 तक सैलरी हर महीने दी जाएगी।
केंद्रीय मनोविज्ञान संस्थान में भर्ती 2022 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 33 वर्ष, लाइब्रेरी क्लर्क- 18 से 27 वर्ष, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क- 8 से 27 वर्ष, निडिल वुमन- 30 वर्ष और वार्ड अटेंडेंट- 25 साल होनी चाहिए।
97 पदों पर भर्ती, archer job alert, Central Government, Central Institute of Psychology, chance to become a central employee, employment news, government job, latest news, recruitment on 97 posts, vacancy has come out in the department, केन्द्र सरकार, केन्द्रीय कर्मचारी बनने का मौका, केन्द्रीय मनोविज्ञान संस्थान, ताजा खबर, तीरंदाज जॉब अलर्ट, तीरंदाज डॉट कॉम, रोजगार समाचार, विभाग में निकली है वेकेन्सी, सरकारी नौकरी