कांकेर। यहां एक महिला पटवारी खूब चर्चा हो रही है। महिला पटवारी की चर्चा इसलिए नहीं हो रही कि वह अच्छा काम कर रही है बल्कि इसलिए हो रही है क्यों वह घूस लेती है। दरअसल महिला पटवारी ने एक रिटायर्ड आर्मी जवान से नकल निकालने के नाम पर 5 हजार रुपए की घूस मांगी। आर्मी जवान ने घूस देते हुए काफी देर बात की और पूरा रिकार्ड कर लिया।




































