RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों का तबादला हुआ है। इस फेरबदल में कई जिलों के एएसपी बदले गए हैं। पुलिस विभाग के द्वारा जारी सूची के अनुसार रितेश चौधरी को उपसेनानी 14वीं वाहिनी, छसबल, धनौरा बालोद भेजा गया है। जितेंद्र खूंटे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा में भेजा गया है। अंजलि नाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, और कर्ण कुमार उके को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

बीते दिनों पुलिस विभाग में हुआ था फेरबदल
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीतें दिनों राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। गृह विभाग के आदेश के तहत 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और 3 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), कैंप बस्तर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) में पदस्थ किया गया है। वहीं प्रशांत शुक्ला, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), रायपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह संदीप मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम रायपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) बनाया गया था।





































