JOB NEWS. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला (NIT) ने लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत कई अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन कैंडिडेट्स की उम्र ज्यादा हो गई है, वो भी इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं। क्योंकि एज लिमिट 50 साल से ज्यादा रखी गई है। एनआईटी ने इन ऑफिसर कैडर पोस्ट के लिए विज्ञापन संख्या NITR/ES/01/2026 के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल वेबसाइट www.nitrkl.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें उम्मीदवार अंतिम तिथि 19 फरवरी 2026 तक वैकेंसी फॉर्म भर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार लाइब्रेरियन की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास लाइब्रेरी साइंस/इनफॉर्मेशन साइंस/डॉक्यूमेंशन में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। समान पद पर कार्यरत हो या डिप्टी लाइब्रेरियन की पोस्ट पर न्यूनतम 10 सालों का अनुभव होना चाहिए। डिप्टी लाइब्रेरियन के लिए 5 साल का अनुभव मांगा गया है। सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पोस्ट के लिए बी.ई/बीटेक/एमएससी/एमसीए की डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उनके साइंस/टेक्नोलॉजी/आईसीटी/रिसर्च में बतौर टेक्निकल ऑफिसर/साइंटिफिक ऑफिसर 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

वहीं, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ या समकक्ष ग्रेड पर होनी चाहिए। असिस्टेंट लाइब्रेरियन की पोस्ट पर मास्टर्स डिग्री लाइब्रेरी साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट ने NET/SLET/SET भी क्वालीफाई किया हो। लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर,असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, साइंटिफिक ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर के 9 पदों के लिए ₹56,100-₹2,18,200/- प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.nitrkl.ac.in पर जाना होगा।
यहां करियर/नॉन टीचिंग सेक्शन में आपको Apply Online का लिंक मिलेगा।
पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको लॉगइन करने का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
ध्यान रखें कि सभी जानकारियां आपके दस्तावेजों के मुताबिक होनी चाहिए।
अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सही साइज में स्कैन करके अपलोड करें।
पद के अनुसार एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सब्मिट कर दें।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
































