RAIPUR NEWS. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला होगा। इसके लिए दोनों टीमें 22 जनवरी को दोपहर 2:10 बजे दोनों टीमें चार्टर्ड विमान से एयरपोर्ट पहुंचीं। इस बार मैच के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कुछ बदलाव किए हैं। फर्स्ट इनिंग के बाद स्टेडियम में किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं दी जाएगी। अब दर्शकों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’के आधार पर सीटें मिलेंगी।

क्रिकेट संघ के मुताबिक गुरुवार तक टिकट रिडीम कराने की अंतिम तारीख थी, जो दर्शक फिजिकल फॉर्मेट में टिकट रिडीम नहीं करा पाए हैं, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी। पिछले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली तक फैंस के पहुंच जाने की घटनाओं के बाद बीसीसीआई ने सुरक्षा व्यवस्था और उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 42 वॉलंटियर्स की सूची बीसीसीआई को सौंपी है।

टी-20 मैच के दौरान बच्चों के खाने-पीने की सामग्री की अनुमति होगी। बाकी सामान प्रवेश द्वार पर जमा करा दिया जाएगा। शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, पानी की बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्ययंत्र, छाता, ब्लेड, स्केट्स, बोर्ड, डंडा, बैट, झंडा, चाकू, कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीज बैग, हैंडीकैम, स्प्रे, पेन, पेंसिल, बॉल, लाउड हैलर, सीटी, हॉर्न, रेडियो और भड़काऊ या संदिग्ध वस्तुएं भीतर नहीं ले जा पाएंगे।

इन रास्तों से पहुंचे स्टेडियम
शहर से स्टेडियम जाने वाले तेलीबांधा थाना, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से होकर नवा रायपुर होते हुए स्टेडियम जाएंगे। इस रूट से जाने वाले सत्य सांई अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे।
महासमुंद- सरायपाली, रायगढ़ की ओर से आने वाले आरंग से नवागांव होकर सीधे स्टेडियम आएंगे। उनके लिए परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग रहेगी।
बिलासपुर और कवर्धा से आने वाले धनेली नाला, विधानसभा ओवरब्रिज से रिंग रोड-3 बजे होकर मंदिर हसौद, नवागांव से स्टेडियम जाएंगे। परसदा व कोसा में पार्किंग है।
बलौदाबाजार और खरोरा से आने वाले विधानसभा ओवरब्रिज से होकर हसौद मंदिर, नवागांव से होकर स्टेडियम जाएंगे। उनकी पार्किंग परसदा व कोसा पार्किंग होगी।
राजनांदगांव-दुर्ग से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1 होकर पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा, सेरीखेड़ी से होकर स्टेडियम पहुंचेंगे। पार्किंग सत्यसांई अस्पताल व सेंध तालाब के पास की गई।
बस्तर, कांकेर, बालोद व धमतरी की ओर से आने वाले से अभनपुर, केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर आएंगे। सेंध तालाब में पार्किग है।




































