JOB NEWS. अगर आप सरकारी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और लिखित परीक्षा की झंझट से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) बड़ी राहत लेकर आया है। देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IOCL ने अपने मार्केटिंग डिवीजन (पश्चिमी क्षेत्र) में ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 405 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती में खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा।

इन पदों के लिए 10वीं पास, आईटीआई और स्नातक युवा इस अवसर का लाभ उठाकर IOCL जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन से पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है। इसके बाद चयन होगा।

आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जबकि 31 जनवरी 2026 आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। यह भर्ती महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निकाली गई है। राज्यवार पदों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 179 पद रखे गए हैं। इसके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश में 69-69 पद, गोवा में 22 पद और छत्तीसगढ़ में भी 22 पद निर्धारित किए गए हैं।

ये चाहिए योग्यता
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस: संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र में 3 साल का नियमित डिप्लोमा। (सामान्य/OBC: 50%, SC/ST: 45% अंक)
ट्रेड अप्रेंटिस: 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त)।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (BA, B.Com, B.Sc) की डिग्री।
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): 12वीं पास और अनिवार्य स्किल सर्टिफिकेट।
छूट: ओबीसी (OBC) को 3 वर्ष और एससी/एसटी (SC/ST) उम्मीदवारों को 5 वर्ष की सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
होमपेज पर Careers सेक्शन में जाकर Apprenticeships पर क्लिक करें।
IOCL/MKTG/WR/APPR/2025-26 नोटिफिकेशन के Apply Online लिंक को चुनें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर और मार्कशीट अपलोड करें।
फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट संभाल कर रखें।































