RAIPUR NEWS. सोशल मीडिया पर आसान कमाई का दावा अब पढ़े-लिखे और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को भी शिकार बना रहा है। राजधानी रायपुर में सेंट पॉल स्कूल की प्रिंसिपल से साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क और मुनाफे का झांसा देकर 22 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सेंट पॉल स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा कुलदीप को ठगों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनसे कुल 22 लाख 11 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को उन्हें क्वालिटी टास्क लिंकेज नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक और शेयर जैसे छोटे टास्क पूरे करने पर कमाई का दावा किया जा रहा था। शुरुआत में उनसे इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर लाइक-शेयर करने को कहा गया और बैंक अकाउंट की जानकारी ली गई। विश्वास जीतने के लिए ठगों ने पहले 150 रुपये और फिर 500 रुपये जमा कराने पर 730 रुपये का भुगतान भी किया। इसके बाद बड़ी रकम निवेश करने का दबाव बनाया गया। झांसे में आकर प्रिंसिपल ने पहले 5 लाख रुपये जमा किए।

इसके बाद लोन लेकर, पति और भाई से पैसे लेकर अलग-अलग किस्तों में कुल 22.11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब इतनी बड़ी रकम जमा हो गई, तब भी ठगों ने पैसे रिफंड नहीं किए और रजिस्ट्रेशन व प्रोसेसिंग के नाम पर और रकम मांगने लगे। लगातार दबाव और पैसे वापस न मिलने पर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। जब उन्होंने पैसा लौटाने की मांग की तो ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में जवाब देना बंद कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों ने पीड़िता से रकम कर्नाटक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, केनरा बैंक और किशन कुमार नामक व्यक्ति के खातों में जमा करवाई है। पुलिस इन बैंक खातों और लेन-देन की जांच कर रही है।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया या टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आसान कमाई और ऑनलाइन टास्क के नाम पर आने वाले किसी भी ऑफर से सावधान रहें और बिना सत्यापन के किसी को भी पैसा ट्रांसफर न करें।




































