RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वापसी भी रायपुर में तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और RCB मैनेजमेंट से हुई बातचीत के बाद यह साफ हो गया है कि रायपुर एक बार फिर IPL के रंग में रंगने जा रहा है। वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सफल मेजबानी के बाद रायपुर को अब IPL के दो मुकाबलों की सौगात मिलने जा रही है। इसके साथ ही बीते कई वर्षों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।

रायपुर में आखिरी बार IPL मुकाबला वर्ष 2013 में खेला गया था। तब दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ था। इसके बाद से राज्य के क्रिकेट प्रेमी IPL की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब करीब 13 साल बाद यह इंतजार खत्म होता दिख रहा है। इससे पहले 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जा चुका है।

IPL मुकाबलों का आयोजन न सिर्फ खेल के लिहाज से अहम है, बल्कि इससे पर्यटन, होटल इंडस्ट्री, स्थानीय कारोबार और राज्य की ब्रांडिंग को भी बड़ा फायदा मिलता है। माना जा रहा है कि IPL की वापसी से रायपुर देश के प्रमुख क्रिकेट शहरों की सूची में फिर मजबूती से अपनी जगह बनाएगा। अब निगाहें BCCI के आधिकारिक शेड्यूल और तारीखों की घोषणा पर टिकी हैं, लेकिन इतना तय है कि रायपुर एक बार फिर IPL के रोमांच का गवाह बनने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक RCB टीम मैनेजमेंट पहले ही रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर चुका है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के साथ आवश्यक बातचीत भी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब आयोजन को लेकर प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियों में तेजी आने की उम्मीद है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब पूरी तरह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मानकों के अनुरूप है। यहां फ्लडलाइट्स, पिच, ड्रेसिंग रूम, ब्रॉडकास्ट सुविधाएं और दर्शकों के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं मौजूद हैं। इसी वजह से रायपुर अब बड़े क्रिकेट आयोजनों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है।
विराट कोहली को देखने की उम्मीद
अगर RCB के होम या नामित मुकाबले रायपुर में होते हैं, तो छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को विराट कोहली समेत टीम के बड़े सितारों को मैदान पर एक्शन में देखने का मौका मिल सकता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से ही रायपुर और आसपास के इलाकों में IPL को लेकर उत्साह चरम पर है।




































