BHILAI NEWS. शिक्षाधानी भिलाई में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विविध शैक्षणिक एवं प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गणित की महत्ता से अवगत कराना और दैनिक जीवन में अंकों की उपयोगिता को समझाना रहा।

कल्याण महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन के अंतर्गत गणित के अनुप्रयोगों पर आधारित आठ विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें कुल 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 21 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। खास बात यह रही कि इन प्रतियोगिताओं में गणित के साथ-साथ कला और जीव-विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और कई प्रतिभागी विजेता बने, जिससे गणित की बहुविषयक उपयोगिता सामने आई।

गणित विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. मयूर पुरी गोस्वामी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के संघर्षपूर्ण जीवन और गणित के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने रामानुजन के जीवन में आध्यात्म और गणित के महत्व को उदाहरणों के माध्यम से सरल एवं सारगर्भित रूप में प्रस्तुत किया। वहीं उप-प्राचार्य डॉ. लखन चौधरी ने अपने विद्यार्थी जीवन की गणितीय परिकल्पनाओं को साझा करते हुए अन्य विषयों में गणित की भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में विज्ञान संकाय प्रमुख डॉ. गुणवंत चंद्रोल, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन. दिनेश, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग पाण्डेय तथा भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम शुक्ला ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रद्धा साहू ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक अविनाश तिवारी ने किया। आयोजन में सहायक प्राध्यापक चेतना गौर, नेहा सिंह, गीतेश्वरी वर्मा सहित अन्य प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित



































