BILASPUR NEWS. सड़क किनारे खड़ी बसें एक बार फिर जानलेवा साबित हुईं। शनिवार सुबह कुदुदंड क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

मृतक की पहचान मेहल कौशिक, पिता मनीराम कौशिक, निवासी कुदुदंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच उस सड़क पर हुआ, जहां रोजाना भारी संख्या में बसें अवैध रूप से खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे सड़क बेहद संकरी हो जाती है।

प्रत्यक्षदर्शियों और मोहल्ले वालों का कहना है कि बसों से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेहल कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद यह भी सामने आया कि कार में सवार एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक हादसे के बाद घबराकर मौके से दूर चला गया हो या किसी अन्य दिशा में चला गया हो।

घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क पर बसों की अवैध पार्किंग को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा यह हादसा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, लापता युवक की तलाश जारी है।


































