BILASPUR NEWS. शहर में ऑटो से सफर करने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाला एक महिला चोर गिरोह सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरोह की सदस्य बातचीत में उलझाकर और भरोसा जीतकर यात्रियों का ध्यान भटकाती थीं, फिर पलक झपकते ही मंगलसूत्र और नगदी पर हाथ साफ कर देती थीं।

मामला 16 दिसंबर 2025 का है, जब अटल आवास सकरी निवासी मनीषा सोनी ऑटो से यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान ऑटो में सवार तीन महिलाओं ने घरेलू बातचीत, रास्ते और अन्य बातों में उलझाकर प्रार्थिया को भ्रमित किया और इसी बीच गले से मंगलसूत्र व नगदी चोरी कर फरार हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल घेराबंदी और तकनीकी इनपुट के आधार पर तलाश शुरू की। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि घटना के कुछ ही घंटों में गिरोह की तीनों सदस्य दबोच ली गईं।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान रचना गिरी गोस्वामी, कौशिल्या गिरी गोस्वामी और रजन गिरी गोस्वामी के रूप में हुई है, जो अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं। पूछताछ में आरोपियों ने इसी तरीके से वारदात करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 हजार रुपये मूल्य का मंगलसूत्र और नगदी बरामद कर ली है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के गिरोह अक्सर सार्वजनिक परिवहन में अकेली या घरेलू महिलाओं को निशाना बनाते हैं। नागरिकों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।



































