BHILAI NEWS. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सेल–बीएसपी प्रबंधन के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ गांधीवादी तरीके से विरोध दर्ज कराने का ऐलान किया है। विधायक यादव 20 और 21 दिसंबर को सिविक सेंटर, भिलाई चौक पर सुबह 10 बजे से दो दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने ट्रेड यूनियन, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील करते हुए पत्र लिखा है।

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बीएसपी भिलाई की पहचान और शान है, लेकिन प्रबंधन की कुछ नीतियां कर्मचारियों और आम नागरिकों के हितों के विरुद्ध हैं। ऐसे में भिलाई से जुड़े सभी लोगों को एकजुट होकर इन फैसलों का विरोध करना होगा।
उन्होंने इंटक, सीटू, एटक, एक्टू, स्टील व ठेका श्रमिक यूनियन, भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS), एचएएमएस, ऑफिसर्स एसोसिएशन, एसटी/एससी एम्पलाइज एसोसिएशन सहित सभी यूनियन और संगठनों से आंदोलन को समर्थन देने की मांग की है।

विधायक यादव का कहना है कि सेल–बीएसपी प्रबंधन बजट में कटौती कर कार्मिकों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त एवं पूर्व कर्मचारियों को दी जाने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसी अनिवार्य सुविधाओं में कटौती कर रहा है। लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आबंटित आवासों की शर्तों में बदलाव कर किराए में मनमानी बढ़ोतरी की गई है तथा लीजधारियों पर आवास खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि संयंत्र में वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी की जा रही है और प्रबंधन द्वारा 20 प्रतिशत छंटनी का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही श्रमिकों को उनका न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है और संयंत्र को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है।
विधायक देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि रिटेंशन स्कीम आवास के नए नियमों की वापसी, कार्मिकों को न्यूनतम वेतन, टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण, सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण का विरोध और हाउस फॉर ऑल स्कीम जैसे मुद्दों को लेकर यह दो दिवसीय उपवास किया जाएगा।


































