JASHPUR NEWS. जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्र की महिला से शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले फरार आरोपी नागेंद्र उरांव (35) को जशपुर पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी ने प्राइवेट कंपनी शेप शॉप में काम करने के बहाने संपर्क बढ़ाया और सितंबर 2023 से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

इस दौरान दो बार गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात भी करा दिया। बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, जिसके बाद उसने शादी से इंकार कर झारखंड भाग गया। मामले में थाना सन्ना ने धारा 376 व बीएनएस 69 के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी का लोकेशन रांची में मिला, जहां घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संतोष सिंह एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को मिली सफलता
इधर जशपुर में ही ऑपरेशन अंकुश के तहत दो साल से फरार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार किया गया है। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वर्ष से फरार मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी रितिक कुमार पैंकरा को बरटोली, भागलपुर जशपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामला थाना कांसाबेल क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2023 का है, जिसमें एक किराए के मकान के सामने से यामाहा मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विक्की गुप्ता ने 28 जुलाई 2023 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई की रात उन्होंने अपनी यामाहा मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया था, जो सुबह गायब मिली। रिपोर्ट पर पर धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने वर्ष 2023 में ही दो आरोपियों विशाल भगत और विनोद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली थी, जबकि तीसरा आरोपी रितिक कुमार पैंकरा घटना के बाद से फरार था।

लगातार पतासाजी के बाद मुखबिर सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने उसे उसके गृह निवास बरटोली से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन अंकुश निरंतर जारी है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


































