MUNGELI NEWS.अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 56 दिव्यांग हितग्राहियों को उनकी जरूरत के अनुरूप उपकरण और प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि शासन दिव्यांगजनों के लिए रोजगार, प्रशिक्षण, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास जैसी योजनाएं चला रहा है। उन्होंने दिव्यांग हितग्राहियों को कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन मानसिक शक्ति और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। शासन पेंशन, छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन, सिविल सेवा प्रोत्साहन सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से निरंतर सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा को नई दिशा दे सकते हैं।

56 दिव्यांग हितग्राहियों को मिला लाभ
कार्यक्रम में विभिन्न सहायक उपकरण और आर्थिक सहायता प्रदान की गई—14 को श्रवण यंत्र, 2 को व्हीलचेयर, 9 को ट्राइसाइकिल, 2 को बैसाखी, 14 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 5 दिव्यांगजन दंपति को विवाह प्रोत्साहन राशि— 1-1 लाख रुपए का चेक, 2 को सिविल सेवा प्रोत्साहन— 20-20 हजार रुपए का चेक, 8 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन— 6-6 हजार रुपए का चेक कार्यक्रम के दौरान लाभ पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने और योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।


































