RAIPUR NEWS. लंबे समय से बस्तर से रायपुर को जोड़ने के लिए रेल लाइन विस्तार को लेकर बस्तर में आंदोलन जारी है, लेकिन यह काम अटका हुआ है। बस्तर सांसद द्वारा जगदलपुर—राव घाट—रायपुर रेल लाइन परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर मांग उठाई जाने के बाद इस परियोजना का काम फिर से शुरू किया जा रहा है।

रेलवे बोर्ड से 2025 में लगभग 3513 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृत कार्य के लिए मिल चुकी है। इधर रेलवे द्वारा तय की गई दो कंपनियां वन क्षेत्र और प्रस्तावित रेल मार्ग का चिन्हांकन कर कार्य शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए वन क्षेत्र में सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह सीमांकन मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे मानसून शुरू होने से पहले निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

पहले चरण में दल्ली राजहरा से राव घाट के बीच रेल लाइन बनाई गई है। वहीं दूसरे चरण में जगदलपुर से राव घाट होते हुए इस रेल लाइन को रायपुर तक जोड़ा जाएगा। जगदलपुर और राव घाट के बीच एक साथ दो से तीन जगह पर काम शुरू किए जाने की योजना है। इधर स्थानीय लोग जगदलपुर की तरफ से शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

राव घाट में सेल को स्वीकृत 2880 हेक्टेयर आयरन और माइनस और बीएसपी की 10 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वृद्धि योजनाओं के लिए यह लाइन बेहद महत्वपूर्ण है। अगर इसका बस्तर तक विस्तार किया जाएगा, तो भविष्य में बस्तर से भी आयरन ओर का परिवहन इस मार्ग से रायपुर किया जा सकेगा। वर्तमान में जिस रफ्तार से काम चल रहा है उसे माना जा रहा है कि 2030 तक जगदलपुर से रायपुर को कनेक्टिविटी मिल सकती है।



































