SARANGARH NEWS. सारंगढ़—बिलाईगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धान खरीदी को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक वायरल वीडियो में सहायक आयुक्त सहकारिता प्रबंधकों को टोकन काटने से मना करते नजर आ रहे हैं। अधिक धान खरीदी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस पूरे मामले से किसान परेशान हैं और सरकार के दावों पर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल 19 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहायक आयुक्त सहकारिता, व्यास नारायण साहू ने जिले के सभी समिति प्रबंधकों की बैठक ली। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रबंधकों को गत वर्ष से कम धान खरीदी करने का निर्देश दिया। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि अधिक धान खरीदी होने पर कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। प्रबंधकों को किसानों के टोकन काटने से मना करने और आवेदन पेंडिंग रखने के निर्देश भी दिए गए। इधर किसान अपनी उपज बेचने के लिए भटक रहे हैं और भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

सरकार जहां किसान का हर एक दाना खरीदे जाने का दावा कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है, कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार की मंशा इस वीडियो के जरिए सामने आई है, देखा जा सकता है की किस तरह से शासन अधिकारियों पर धान नहीं खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं।





































