DHAMTARI NEWS. अतिक्रमण करने वाला बुलडोजर के डर से खुद अपना अतिक्रमण हटाए ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है, लेकिन अब ऐसा सामने आया है। जब नगर निगम का बुल्डोजर पहुंचते ही व्यापारी अपना सामान खुद हटाकर दुकान खाली करने लगे। जाहिर है कि व्यापारी किसी भी विवाद से बचने के लिए खुद ऐसा रास्ता अपना लिए।

दरअसल, धमतरी के नए बस स्टैंड में अतिक्रमण को लेकर मचा विवाद अब कार्रवाई में बदल गया है। लगातार शिकायतों और ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या के बाद नगर निगम ने आज सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। यहां पर खास बात ये रही कि आज खुद महापौर बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे थे।

जैसे ही बुलडोजर बस स्टैंड परिसर में दाखिल हुआ, वैसे ही अतिक्रमण कर बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बुलडोजर को देखकर कई दुकानदारों और ठेला संचालकों ने कार्रवाई से पहले ही खुद अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
दरअसल नए बस स्टैंड में अवैध दुकानों और ठेलों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। यात्रियों को परेशानी हो रही थी, वहीं स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बीच विवाद की नौबत तक आ जाती थी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने आज सख्त कार्रवाई का फैसला लिया।

हालांकि कई कब्जाधारियों ने बुलडोजर चलने से पहले ही स्वयं अतिक्रमण हटा लिया लेकिन नगर निगम ने साफ कर दिया है कि यह केवल शुरुआत है। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी तरह के कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद नए बस स्टैंड में फिलहाल राहत की स्थिति है। प्रशासन का साफ संदेश है या तो खुद अतिक्रमण हटाइए या फिर बुलडोजर के लिए तैयार रहिए।


































