RAIPUR NEWS. भारतीय रेलवे की ओर से संबलपुर मंडल के आरंग महानदी स्टेशन तथा टिटलागढ़–लखोली रेलखंड के बीच यार्ड रिमॉडलिंग (आधुनिकरण) कार्य प्रस्तावित है, जिसके चलते सुरक्षा एवं परिचालन कारणों से कई यात्रियों की सेवाओं में बदलाव किया जा रहा है। ये कार्य रेलवे की बड़ी अपग्रेडेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्टेशन की क्षमता बढ़ाना, ट्रेन संचालन को और अधिक सुचारू बनाना है। रेलवे प्रशासन की आधिकारिक सूचना के अनुसार यार्ड रिमॉडलिंग कार्य लगातार पांच दिनों तक चलेगा, जिससे स्थानीय और लंबी दूरी की पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रभावित ट्रेनों में रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर, विशाखापट्टनम–रायपुर पैसेंजर, रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर शामिल हैं। इन गाड़ियों का परिचालन निर्धारित तिथियों के अनुसार रद्द रहेगा। रेलवे की जानकारी के अनुसार रायपुर–विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527) और विशाखापट्टनम–रायपुर पैसेंजर (58528) ट्रेनें 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेंगी। रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) भी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक नहीं चलेगी। जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर (58208) ट्रेन 1 से 5 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।

संबलपुर स्टेशन पर होने वाला यह यार्ड रिमॉडलिंग कार्य लोको रिवर्सल लाइन, इन्स्पेक्शन साइडिंग और बे लाइन्स को व्यवस्थित करने के साथ-साथ नए प्लेटफॉर्म और अतिरिक्त ट्रैक जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस से स्टेशन की ट्रैफिक हैंडलिंग क्षमता बढ़ेगी और ट्रेनों का संचालन और भी व्यवस्थित तथा समयबद्ध होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह कार्य रेल नेटवर्क की वर्तमान जरूरतों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है, जिसके पूरा होने के बाद इससे यात्रियों और माल ढुलाई दोनों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

इस रिमॉडलिंग कार्य के दौरान लोकल यात्रियों, छात्रों और रोजाना सफर करने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि प्रभावित गाड़ियों का रद्द होना उन्हें वैकल्पिक साधन या मार्ग चुनने पर मजबूर करेगा। यात्रा का समय और खर्च दोनों बढ़ने की संभावना है। रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि यह अस्थायी व्यवधान है और कार्य पूरा होने के बाद सेवाओं को पहले की तरह नियमित किया जाएगा।




































