DHAMTARI NEWS. धमतरी के सेहरा डबरी गांव में रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की ज़मीन पर बने करीब 30 कच्चे-पक्के मकानों को ढहा दिया गया। प्रशासन के मुताबिक, लगातार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने ज़मीन खाली नहीं की थी। इसके चलते रायपुर से धमतरी तक बन रही नई बड़ी रेलवे लाइन परियोजना में बार-बार रुकावटें आ रही थीं।

आज दोपहर रेलवे टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और बुलडोज़र चलाते हुए सभी अवैध निर्माणों को ज़मींदोज़ कर दिया। रेलवे प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि रेल परियोजना का काम बिना किसी अड़चन के पूरा हो सके। वहीं, बेघर हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से रहने की वैकल्पिक जगह देने की गुज़ारिश की है।

कार्रवाई के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई घरों में लोग मौजूद नहीं थे, कुछ लोग काम पर गए हुए थे। अचानक बुलडोजर चलने से घरों में रखा सामान निकालने का भी समय नहीं मिल पाया। ग्रामीणों का कहना है कि कई मकान हाल ही में बने थे और कुछ परिवार सिर्फ चार-पांच दिन पहले ही नए घर में शिफ्ट हुए थे। देखते ही देखते पूरा पाड़ा टूट गया और कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए।

पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय पर स्पष्ट नोटिस नहीं दिया गया। उनका कहना है कि कभी कहा गया आज तोड़ेंगे, कभी कल, लेकिन अचानक पूरी कार्रवाई कर दी गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जमीन की नाप-जोख ठीक से नहीं हुई और बिना सही माप के ही मकानों को गिरा दिया गया। लोगों का कहना है कि अगर पहले सही जानकारी और समय दिया जाता तो वे खुद मकान खाली कर लेते।




































