RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़िया कथावाचक युवराज ने अपने पंडाल में राज्य सरकार द्वारा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिए जाने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। इस पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज कहा हमारी सनातन की सरकार है, सुरक्षा कैसे नहीं मिलेगी। हमारे गृहमंत्री कहते हैं संतों को पलकों में बैठाकर लाएंगे। मंत्री ने कहा हम तो डाकुओं को सुरक्षा दे देते हैं, फिर ये तो साधु संत है।

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। छत्तीसगढ़ के कथावाचकों को भी सुरक्षा देना चाहिए। हम लगातार कहते रहे हैं कि इस सरकार में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री के बयान से स्पष्ट हुआ है कि डाकुओं को सुरक्षा देने की बात ही नहीं सरकार ख़ुद डाकू है।

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कुछ कथावाचक को तो मंत्री लेने जाते हैं। जहां सुरक्षा की आवश्यकता है और सुरक्षा नहीं दी जाए तो यह गंभीर लापरवाही है। डाकुओं को सुरक्षा देना कहना समझ से परे हैं। मंत्री का यह बयान वापस होना चाहिए।

कथावाचक युवराज की मांग पर TS सिंहदेव ने कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था मांग रहे तो देनी चाहिए। सुरक्षा मांग रहे हैं और नहीं मिला तो अपमानित महसूस कर रहे हैं। बाहर से कोई आए तो मंत्री लेने जाते हैं। सरकार निजी कार्यक्रम के लिए सरकारी विमान दे देती है। पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल गलती से बोल गए तो बयान वापस लें।जानबूझकर बोले हैं तो यह गैर जिम्मेदाराना बयान है।




































