RAIPUR NEWS. कहते हैं ना कि इंसान जब इश्क में पड़ जाता है, तो सारी हदों को पार कर देता है, न दिन देखता है न जगह देखता है, राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में भी ऐसा ही हुआ। जब एक कैदी के बर्थडे पर मिलने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड जेल पहुंची और मुलाकाती कक्ष में अपने बॉयफ्रेंड का वीडियो बना लिया।

इस युवती ने पहले एक वीडियो बनाया जिसमें वो बोल रही है कि- आज मेरी जान का बर्थडे है और मैं उससे मिलने जेल जा रही हूं। वहीं कैदी से मुलाकात के बाद गर्लफ्रेंड ने उसके रिएक्शन के साथ वीडियो में गाना लगाया ‘दीवाना मुझे कर गया हाय रे जाना तेरा” और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वहीं अब इस वायरल वीडियो ने जेल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया और साथ ही कई सवालों के घेरे में प्रबंधन को खड़ा कर दिया की कैसे इस युवती ने मोबाइल को जेल के अंदर तक लाया, अब इस मामले में देखने वाली बात ये है की जेल प्रबंधन इस पर क्या एक्शन लेगा या फिर जेल में भी रील बनाने की यह आजादी मिलती रहेगी।

जानें किस मामले में बंद है आरोपी?
जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। तारकेश्वर किस मामले में जेल में बंद है? इसकी अधिकृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। चर्चा है कि वह NDPS मामले में जेल में बंद है। इस वायरल वीडियो ने जेल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया और कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है कि मोबाइल लेकर जेल के अंदर युवती कैसे पहुंच गई। अब इस मामले में देखने वाली बात ये है कि जेल प्रबंधन इस पर क्या एक्शन लेगा?




































