JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा के नवागढ़ क्षेत्र के कसौंदी गांव में हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई में युवक के चढ़ने के बाद हड़कम्प मचा रहा है। युवक ने 5 घण्टे तक ड्रामा किया, फिर अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतरा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। धान का टोकन नहीं कटने की बात से नाराज होकर युवक अनिल सूर्यवंशी, हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया था।

दरअसल, कसौंदी गांव के रामदयाल सूर्यवंशी के नाम से पंजीयन है और उसने एक टोकन से 29 क्विंटल धान बेचा है। दूसरा टोकन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन टोकन नहीं कटा था। इस बात से किसान रामदयाल का बेटा अनिल सूर्यवंशी नाराज था और हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया था। सूचना के बाद जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी, पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची थी।

काफी मशक्कत के बाद 5 घण्टे बाद युवक अनिल सूर्यवंशी टॉवर से नीचे उतरा। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इधर, कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने भाजपा सरकार पर किसानों विरोधी अपनाने और किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

Chhattisgarh News, farmer climbed a high-tension tower, Janjgir News, rescue team succeeded, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, upset over not being issued a token, अनिल सूर्यवंशी, कसौंदी गांव में हाईटेंशन टॉवर, जांजगीर-चाम्पा, धान का टोकन नहीं कटने की बात से, हाईटेंशन टॉवर की ऊंचाई में युवक के चढ़ने के बाद हड़कम्प, हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया




































