JOB NEWS. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में सेवा देने का सपना देख रहे एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए सुनहरा अवसर आया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 (IMO Gr.II) के 225 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ESIC द्वारा इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। कुछ आरक्षित राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2026 तय की गई है।

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा, जिससे यह भर्ती मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए आकर्षक मानी जा रही है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न कर स्पीड पोस्ट के जरिए The Joint Director Recruitment), ESI Corporation, Panchdeep Bhawan,CIG Marg, New Delhi-110002 के पते पर भेजना होगा।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी ने Combined Medical Services Examination 2024 में भाग लिया हो और उसका नाम प्रतिभा सेतु पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी, जिसमें अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती के माध्यम से इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के 225 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से कैटेगरी के अनुसार एससी के लिए 64, एसटी के लिए 43, ओबीसी के लिए 33, ईडब्ल्यूएस के लिए 22 और अनरिजर्व के लिए 63 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
































