AYODHA NEWS. जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बीते दिनों शंकराचार्य से संगम विवाद मुद्दे पर अयोध्या से सीएम योगी के समर्थन में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा दिया था । आज उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। सोमवार को पुनः वे अपना कार्यभार संभालेंगे।

अयोध्या से सामने आए घटनाक्रम में यूपी के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने इस्तीफे को लेकर फैली तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और यह फैसला पूरी तरह उनका अपना है। किसी तरह के दबाव या मजबूरी की बात को उन्होंने सिरे से खारिज किया।
प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि वह फिलहाल अपने कार्यालय में मौजूद हैं और नियमित रूप से कामकाज संभाल रहे हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि इस्तीफा वापस लेने का निर्णय सोच-समझकर लिया गया है और इसमें किसी बाहरी हस्तक्षेप की भूमिका नहीं है।

इसी दौरान उन्होंने अपने ही भाई विश्वजीत सिंह को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि विश्वजीत सिंह का आपराधिक पृष्ठभूमि से संबंध रहा है और वह मुख्तार अंसारी के मऊ गैंग से जुड़ा हुआ था। प्रशांत कुमार सिंह के मुताबिक विश्वजीत सिंह गैंग के लिए वित्तीय सलाहकार की भूमिका भी निभा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विश्वजीत सिंह ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की थी, जिस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रशांत कुमार सिंह ने पूरे मामले को निजी पारिवारिक विवाद बताते हुए इसे अपने प्रशासनिक दायित्वों से अलग रखने की बात कही है।




































