RAIPUR NEWS. मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक आज प्रदेश संयोजक उमेश पटेल की उपस्थिति में हुई । बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक संदीप साहू सहित मनरेगा बचाओ संग्राम समिति से जुड़े कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे ।

बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई । दिल्ली में हुई प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मनरेगा को लेकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया है । इसी तर्ज पर पिछले दिनों प्रदेश और संभाग स्तर पर नियुक्तियां भी की गई थी।
इस बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत 31 जनवरी से 7 फरवरी तक सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है । बैठक के बाद दीपक बैज और उमेश पटेल ने बताया कि आने वाले दिनों में सरकार द्वारा मनरेगा को बंद करने के निर्णय को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन और तेज होगा । इसके तहत प्रदेश में पदयात्राएं की जा रही है और ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर लोगों को इससे अवगत करवाया की रहा है।

इसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि ”आज राजीव भवन, रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की उपस्थिति में मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल के संयोजकत्व में गठित कांग्रेस की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम की आगामी रणनीति, कार्यक्रमों के समन्वय तथा संगठनात्मक तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के माध्यम से आंदोलन को और अधिक प्रभावी, सशक्त एवं जनहितकारी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए गए। इस अवसर पर मनरेगा बचाओ समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।”


































