BILASPUR NEWS. शहर में लापरवाह ड्राइविंग के बढ़ते मामलों के बीच सिविल लाइन क्षेत्र में देर रात एक और खतरनाक हादसा सामने आया। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की वजह से एक कार सीधे सड़क किनारे स्थित मोबाइल एसेसरीज़ दुकान में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का शटर चकनाचूर हो गया और अंदर रखे रैक से लेकर काउंटर तक सब तहस-नहस हो गया।

हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद ड्राइवर बिना किसी डर के गाड़ी को बैक कर आराम से वहां से फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। दुकान संचालक पार्थ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शहर में बढ़ती रैश ड्राइविंग का शिकार उनकी दुकान बन गई। उन्होंने बताया एक पल में शटर टूटा, केबल उखड़ी, डिस्प्ले रैक बिखर गए। 2.5 से 3 लाख का नुकसान हो गया।

पुलिस अलर्ट—पहचान हो चुकी, पकड़ जल्द
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाह ड्राइविंग का गंभीर उदाहरण है।
उन्होंने कहा CCTV की मदद से कार और मॉडल की पहचान कर ली गई है। ड्राइवर की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

शहर में बढ़ रहे ऐसे हादसे—सुरक्षा पर सवाल
पिछले कुछ महीनों में शहर में अनियंत्रित वाहनों से दुकानों और घरों में घुसने के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में डर कम हो सके।





































