INDORE NEWS. इंदौर क्राइम ब्रांच ने स्कूटी पर MD ड्रग्स तस्करी करते दो बदमाशों को धार रोड पर दबोच लिया। उनके कब्जे से 11.36 ग्राम MD बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.20 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सस्ते में खरीदकर शहर के नशेड़ियों को महंगे दामों पर बेचते थे।

कैसे पकड़े गए बदमाश
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर सिलिकॉन स्वस्तिक गेट नंबर 3 के पास टीम पहुंची। सड़क किनारे स्कूटी के साथ खड़े चंदन नगर के रहने वाले जफर और शाहनवाज को देख घेराबंदी कर ली गई। पुलिस देखकर दोनों घबरा गए।

आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके कब्जे से MD ड्रग्स मिली। दोनों ने कबूला कि ज्यादा मुनाफे के चक्कर में यह गोरखधंधा चला रहे थे। क्राइम ब्रांच उनसे और सुराग ले रही है।

पलासिया में ब्राउन शुगर का सौदा
इसी तरह पलासिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8.13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शुभम बोरासी (बड़ी ग्वालटोली) को पकड़ा। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। शुभम पहले भी नशे के सौदागरों को सप्लाई करता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों मामलों में कार्रवाई की है। इंदौर में नशे के खिलाफ ऐसी लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

बताते चलें कि इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष सिंह ने यह अभियान चलाने का निर्देश दिया है। क्राइम ब्रांच टीम के लगातार अवैध मादक पदार्थ के खरीद-बिक्री करने वाले लोगों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी जुटाकर प्रभावी कार्यवाही कर रही है।



































