RAIPUR NEWS. धान खरीदी केंद्रों में धान बेचने के लिए टोकन की समस्या को लेकर आज धरसींवा क्षेत्र के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा । उन्होंने इसमें आ रही दिक्कतों को लेकर मोहंदी धान खरीदी केंद्र के मुख्य गेट में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । किसानों ने धमकी दी है कि अगर जल्द ही धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ाई गई और टोकन की समस्या दूर नहीं की गई तो वो आने वाले दिनों में इसके विरोध में हाईवे जाम करेंगे ।

वहीं कांग्रेस ने भी किसानों के साथ मिलकर प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों में धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की धमकी दी है। हम आपको बता दें कि धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने, टोकन की समस्या दूर करने और अनावरी रिपोर्ट के आधार पर 21 क्विंटल से कम धान खरीदी करने के विरोध में राजधानी से लगे धरसींवा इलाके के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों, भाजपा के जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों से चर्चा करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों पर सरकार दादागिरी और हेकड़ी दिखा रही है। प्रदेश भर के किसान सरकार की धान खरीदी की व्यवस्था से परेशान और त्रस्त हैं ।

इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि दादागिरी और हेकड़ी कौन करता है जनता ने देखा है । 5 साल कांग्रेस ने किसानों को ठगने का काम किया था । आज भी धान खरीदी पर कांग्रेस भ्रम फैला रही है । प्रदेश में सुव्यवस्थित ढंग से धान खरीदी हो रही है ।

blocked the main gate, Chhattisgarh News, Farmers' anger erupted, paddy procurement, problem of tokens in paddy procurement, procurement centre, Raipur News, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, टोकन की समस्या, धरसींवा क्षेत्र के किसानों का गुस्सा, धान खरीदी केंद्र के मुख्य गेट में तालाबंदी, धान खरीदी केंद्रों में धरना प्रदर्शन




































