INDORE NEWS. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्कीम नंबर 94, अनुराग नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। छह दिन बाद सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई।

अरुण उर्फ नन्नू भील और उसकी पत्नी नंदिनी को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ पहले से भी तीन अपराध दर्ज हैं, जो उनके अपराधिक रिकार्ड की गंभीरता को दर्शाते हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 19 लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और एक डस्टर कार जब्त की।

पहले भी कर चुके हैं चोरी
जांच में पता चला कि ये आरोपी इलाके में पहले भी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। डीके कंस्ट्रक्शन संचालक बाबूलाल शर्मा के घर 26 नवंबर को 21 लाख रुपये नकद और सोने की चेन चोरी हुई थी। इस दौरान उनके बेटे धीरज घर से बाहर थे और बहू बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान मौका पाकर चोरी की वारदात अंजाम दी गई।

बैंक मैनेजर ने दी सीसीटीवी फुटेज
इसके अतिरिक्त, 22 नवंबर की रात आईसीआईसीआई बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था। बैंक मैनेजर यश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज सौंपा था। इससे आरोपियों की गाड़ी का नंबर मिली और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने रात ही मौका मुआयना कर चोरी के प्रयास को विफल कर दिया था। बैंक का ताला टूटने के बावजूद कोई सामान चोरी नहीं हो सका था। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी दंपत्ति के अन्य आपराधिक कृत्यों की भी पड़ताल कर रही है।



































