INDORE NEWS. इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में नशे में कारों के कांच तोड़कर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़कर सड़कों पर जुलूस निकालते हुए उठक-बैठक लगवाई। आरोपी बार-बार हाथ जोड़कर कहता दिखा कि अब दोबारा गलती नहीं करेगा। घटना का वीडियो भी स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना सूर्याेदव नगर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुई, जब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पार्क कारों पर पत्थर बरसाकर उनके कांच फोड़ दिए और कुछ दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और रहवासी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दे आए।

सीसीटीवी से की पहचान
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक आरोपी रोहित नाडेला की पहचान हुई, जो कुंदन नगर का रहने वाला है। डीसीपी आनंद कलादगी के मुताबिक, आरोपियों ने पहले शराब पी, फिर आधी रात करीब साढ़े 12 बजे बाहर निकले।

आरोपी को किया गिरफ्तार
रास्ते में किसी से उनका झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में उन्होंने कारों के कांच फोड़ने और वाहनों को नुकसान पहुंचाने की वारदात की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, बाद में पहचान होने पर रोहित को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तारी की गई।

इलाके में लगवाई उठक बैठक
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे घटनास्थल क्षेत्र में ही घुमाया, ताकि इलाके के लोगों में संदेश जाए कि कानून हाथ में लेने वालों को सार्वजनिक रूप से जवाब देना होगा। पुलिस का कहना है कि बाकी साथियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसी सख्त कार्रवाई से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी और रात के समय गली-मोहल्लों में होने वाली गुंडागर्दी पर भी असर पड़ेगा।



































