GWALIOR NEWS. ग्वालियर के तिघरा थाने के कोने का पुरा गांव में दो भाइयों के बीच जमीन की बंटवारे को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गई। बड़ा भाई कल्लू बघेल ने छोटे भाई भानू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जबकि बीच बचाव करने आए पिता सियाराम को भी चोटें लगीं। दोनों घायलों को जेएचएच में भर्ती कराया गया है।

झगड़े की पूरी कहानी
कुछ दिनों से कल्लू और भानू के बीच जमीन के हिस्से को लेकर तनाव चल रहा था। बुधवार को कल्लू छोटे भाई के घर जा धमका और गालियां बकने लगा। भानू की पत्नी अवधा को भी बुरा भला कहा। शोर सुनकर पिता सियाराम दौड़े, लेकिन कल्लू गुस्से में भानू के सिर पर कुल्हाड़ी चला दिया। पिता को बचाने की कोशिश में उन्हें भी निशाना बनाया।

चाचा भी शामिल, लाठियों से पिटाई
आरोप है कि इसी बीच कल्लू का चाचा केशव बघेल भी आ गया और लाठियों से सियाराम पर हमला बोला। परिवार में ही यह खूनी रंजिश देखकर आसपास के लोग दंग रह गए। पुलिस को खबर मिलते ही तिघरा थाने की टीम गांव पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था।

पुलिस ने केस दर्ज किया
तिघरा थाना प्रभारी शिवराम सिंह कंसाना ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही खानदान के हैं। जमीन विवाद से यह हादसा हुआ। घायलों के बयानों पर कल्लू बघेल और चाचा केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।



































