कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के निगहरा गांव में एक दिल दहला देने वाला दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया गया है। खेत में सो रहे लल्लूराम कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा को उनके बेटे अभिषेक ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

बेटे ने मां-बाप की की कुल्हाड़ी से हत्या
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले अभिषेक का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके इलाज में पिता लल्लूराम ने करीब दो लाख रुपये खर्च किए थे। इस खर्च को लेकर पिता और बेटे के बीच विवाद होता रहता था। सख्त पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि इसी रंजिश के चलते उसने अपने माता-पिता की हत्या की योजना बनाई और रात करीब 10 बजे खेत पर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी
शनिवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की झोपड़ी पर पहुंचे, तो वे दोनों के खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक की बेटी रश्मि ने पुलिस को बताया कि रात को अभिषेक खेत पर आया था। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी कुएं में फेंकी
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को खेत के पास बने कुएं में फेंक दिया था। पुलिस इस कुल्हाड़ी को निकालने की कोशिश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई जारी
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परिवारिक विवाद का मामला है, जिसमें हत्या पूर्व नियोजित थी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को उचित सजा दिलाई जा सके।




































