मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक भयानक रेल हादसा हुआ। हावड़ा-कालका मेल ट्रेन की चपेट में आने से 8 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। उनकी लाशें इतनी क्षत-विक्षत थीं कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शवों के टुकड़े इकट्ठे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
हादसा इतना वीभत्स था कि लोगों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। शवों के चीथड़े उड़ गए। रेलवे ट्रैक पर भी खून बिखर गया है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग स्नान करने के लिए गंगा घाट जा रहे थे। भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी साइड उतर गए, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

रेल लाइन को कर रहे थे पार
रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि सुबह करीब सवा नौ बजे चोपन एक्सप्रेस से उतरे कुछ यात्री प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी तरफ उतर गए। इस दौरान वे नेताजी एक्सप्रेस (कालका-हावड़ा एक्स्प्रेस) की चपेट में आ गए। रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया, ‘ट्रेन नंबर 13309 (चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस) चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची।
कुछ यात्री गलत साइड से उतर गए और फुट ओवर ब्रिज होने के बावजूद मेन लाइन पर आ गए। ‘बयान में आगे बताया गया है कि ‘इसी दौरान ट्रेन नंबर 12311 (नेताजी एक्सप्रेस) मेन लाइन से गुजर रही थी। इसकी चपेट में आने से यात्रियों की मौत हो गई।’ यात्रियों में कई कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए चुनार आए श्रद्धालु थे।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
इसी दौरान ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस ट्रेन की चपेट में आने से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे कुल छह यात्रियों की मौके पर या उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मृतकों की पहचान करने में लगे हुए हैं। बताया गया है कि हादसे के समय फूट ओवर ब्रिज उपलब्ध था, लेकिन कुछ लोग गलत साइड से सीधे ट्रैक पार कर रहे थे।

सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने और घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी घटना स्थल पर भेजा है।

अनुप्रिया पटेल लिखा ये मैसेज
सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भी की है।




































