RAIPUR NEWS. पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) बने अधिकारियों की भर्ती में कथित धांधली की शिकायत पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज यानी 19 नवंबर की तड़के सुबह प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद समेत प्रमुख शहरों में 20 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार 2024 में हुई पटवारी से RI भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं की शिकायत सामने आई थी। यह परीक्षा 90 पदों के लिए आयोजित की गई थी। शिकायतों की प्रारंभिक जांच के बाद EOW ने ठोस जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर, जगदलपुर (लोहंडीगुड़ा), कांकेर (भानुप्रतापपुर), बेमेतरा, गरियाबंद, महासमुंद इन सभी जिलों में अधिकारीयों के निवास और संबंधित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। रायपुर में कचना, टीकरापारा, नया रायपुर, बोरियाखुर्द सहित 12 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम दबिश दे रही है।

अंबिकापुर में EOW की टीम ने पटवारी से RI बने 4 अधिकारियों के घरों पर छापा मारा है। ये चारों अधिकारी आसपास के जिलों में पदस्थ हैं। टीम भर्ती परीक्षा से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। इसके अलावा रायपुर के आरंग क्षेत्र में भी कार्रवाई की पुष्टि हुई है।

छापेमारी बुधवार की तड़के से जारी है और देर शाम तक कार्रवाई जारी रहने की संभावना है। EOW ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्राथमिक जानकारी में इसे RI भर्ती 2024 पेपर लीक मामले से जुड़ा बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है।



































