BHILAI NEWS. सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय के सभागार में हुए इस समारोह में प्राध्यापक, कर्मचारी, शोधार्थी और छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में वंदे मातरम का सामूहिक गायन कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के उद्बोधन से हुई। उन्होंने वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, राष्ट्र चेतना में इसकी भूमिका और स्वतंत्रता आंदोलन में इसके प्रेरक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समाज सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिर्बन चौधरी, शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सामूहिक गायन के दौरान पूरे सभागार में राष्ट्रप्रेम का उत्साह स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।





































