INDORE NEWS. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 साल की मुस्कान खेडेकर ने बुधवार शाम फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले उसने अपने पति शिवा को वीडियो कॉल किया था, जिसमें उसने अचानक आवाज बंद कर दी और फंदा लगा लिया।

पति शिवा ने कॉल अचानक कटते देख तुरंत अपने मालिक को सूचना दी। इसके बाद मालिक ने अपने एक रिश्तेदार को महिला की मदद के लिए घर भेजा। मगर, जब परिचित मौके पर पहुंचे, मुस्कान की मौत हो चुकी थी।
दो साल पहले हुई शादी
मुस्कान और शिवा की शादी दो साल पहले हुई थी। इससे पहले मुस्कान की एक शादी और भी हो चुकी थी। उसका पहला पति सड़क हादसे में मारा गया था। मुस्कान का पांच साल का एक बच्चा भी है, जिसे उसने अपनी आत्महत्या से पहले सुला दिया था।

परिवार में हाल में हुई कई मौतें
शिवा ने बताया कि मुस्कान की बुआ का तीन दिन पहले अशोकनगर में बीमारी से निधन हो गया था। इसके साथ ही कुछ समय पहले उसके दो भाई भी असामयिक मौत के शिकार हुए थे। एक भाई सड़क दुर्घटना में मर गया था, वहीं दूसरने ने आत्महत्या कर ली थी। पिता की भी कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है।

डिप्रेशन में थी मुस्कान
मुस्कान पिछले कुछ समय से लगातार मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रही थी। परिवार में लगातार मौतों के चलते वह भावनात्मक रूप से टूट गई थी। मुस्कान अक्सर कहती थी कि परिवार के लोग ऐसे ही मर रहे हैं, तो मेरे जीने का क्या मतलब है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में इस आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव को मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही सटीक कारणों का पता चलेगा।




































