INDORE NEWS. छत्रीपुरा पुलिस की टीम ने एक युवक को 12 पिस्तौल और कारतूस के साथ दबोच लिया है। बुलंदशहर के रहने वाले 22 साल के आरोपी दीपक को इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर गिरफ्तार किया गया है। दीपक धार से बस के माध्यम से इंदौर आया था। संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस ने बैग की जांच की, जिसमें 12 पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए।

एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह हथियार किसे सप्लाई के लिए लेकर आया था। दीपक उर्फ बंटी पचौरी पहले भी कई बार अवैध हथियारों के मामलों में नामजद रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी आपराधिक कड़ी और नेटवर्क की जांच में लगी है।
पुलिस कमिश्नर की बैठक में कड़ाई के दिशा-निर्देश

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को इंटर सिटी और स्टेट टूरिस्ट बस ऑपरेटरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए। बैठक पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार में हुई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
कमिश्नर ने कहा कि यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन कर बसों में जीपीएस ट्रैकिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए ताकि रियल टाइम निगरानी हो सके।

बसों में रखे जाएं जरूरी उपकरण
आपात स्थिति में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स और इमरजेंसी गेट की व्यवस्था हो। बसों की फिटनेस व ड्राइवर के वैध लाइसेंस की नियमित जांच अनिवार्य है। ड्राइवरों की सेहत, खासकर आंखों की जांच और उनसे नशा न करने की भी नियमित पुष्टि की जाएगी।

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
कमिश्नर ने साफ किया कि नियम तोड़ने वाले चालक, परिचालक और संचालकों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शपथपत्र भी लिए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि बसों के अंदर और बाहर लगाए गए कैमरों से मॉनिटरिंग को और मजबूत किया जाएगा।

एक सप्ताह बाद पुलिस टीम इस व्यवस्था का रिव्यू करेगी और एक महीने बाद बस ऑपरेटरों की बैठक के जरिए पूरी प्रक्रिया का आंकलन किया जाएगा। ऑपरेटरों को अपने हालात सुधारने एवं सहयोग बढ़ाने का अवसर दिया जाएगा।

































