BILASPUR NEWS. चौकी बेलगहना थाना पुलिस ने एक नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का आरोप झेल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस प्रकरण ने नाबालिकों की सुरक्षा और अभिभावकों की चौकसी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

मामले में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक बेटी को गांव का ही युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 454/25 के तहत धारा 137(2), 87, 64(1) BNS एवं पोक्सो एक्ट की धारा 04 और 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
तेज कार्रवाई के निर्देश, पुलिस की लगातार खोजबीन
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने तत्काल विशेष निर्देश जारी किए। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने लगातार संभावित स्थलों में दबिश दी और आरोपी के ठिकानों पर निगरानी बढ़ाई।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और 19 नवंबर 2025 को अपहृता को ग्राम महरपुर (थाना लोरमी, जिला मुंगेली) में आरोपी के कब्जे से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बालिका को आवश्यक चिकित्सीय जांच और काउंसलिंग के लिए महिला एवं बाल संरक्षण इकाई को सौंपा गया।

जांच के दौरान पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराएँ जोड़ी गईं। इसके बाद 21 नवंबर 2025 को आरोपी अजय ढीमर उर्फ भगवान सिंह (उम्र 22 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
आदतन अपराधी निकला आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध लोरमी थाना क्षेत्र में लूट, मारपीट सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है और उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी तस्दीक की जा रही है।

पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।





































