BHIND NEWS. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के रिनिया गांव में शनिवार शाम हुई एक हिंसक वारदात से गांव में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया और फिर स्थिति खून खराबे तक पहुंच गई।

आरोप है कि रणवीर कौरव, अंशु कौरव, प्रहलाद कौरव, राजीव कौरव और कुंवर सिंह कौरव ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें 35 साल का रुद्र जाटव और उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों घायलों को निजी वाहन से ग्वालियर इलाज के लिए ले जा रहे थे। मगर, रास्ते में ही रुद्र की मौत हो गई। वहीं, मामा की हालत नाजुक बनी हुई है और ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी है।

आरोपियों के घर पर बोला हमला
बताया जा रहा है कि मामा इस पूरे घटनाक्रम का चश्मदीद गवाह भी है। रुद्र की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, गुस्साए जाटव समाज के लोगों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया। बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। इसे संभालने के लिए पुलिस फोर्स को गांव में भेजा गया।
रविवार सुबह मृतक के परिजन शव को लेकर दबोह थाने पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके साथ ही आगजनी की घटना को लेकर अगल से केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

एएसपी ने किया मौके का दौरा
एएसपी संजीव पाठक ने रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आरोपियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि पूरा मामला पुराने पैसों के विवाद से जुड़ा है।

टीआई बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले में टीआई राजेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल पांच आरोपियों की तलाश जारी है। उनसे जुड़े संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।




































